कांग्रेस नेता ने उठाया भगवान महेश के अधूरे मंदिर को पूर्ण करने का बीड़ा

0

इरशाद खान, बरझर

गत 26 जनवरी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत जोबट विधानसभा के भाभरा ब्लॉक स्थित बरझर के तंबोली फलिये में महेश पटेल एक सभा में पहुंचे थे। यहां क्षेत्र की मंदिर समिति द्वारा महेश पटेल को अवगत करवाया कि लगभग 15 से 20 वर्ष पहले शिवगंगा द्वारा शिवलिंग प्रदान किया था जो तब से लेकर आज तक खुली अवस्था में रोड के समीप स्थापित है।

मंदिर समिति द्वारा शिवलिंग के समीप एक भव्य रामेश्वर महोदव मंदिर निर्माणाधीन है। महेश पटेल ने ग्रामीणजनो व मंदिर समिति को आश्वस्त किया कि मंदिर के पूर्ण निर्माण एवं स्थापना तक समिति के साथ मैं भी पूर्ण रूप से तन-मन-धन से सहयोग करते हुए जल्द से जल्द इसे पूर्ण करने का संकल्प लेता हूं। मंदिर निर्माण को लेकर हर आवश्यकता जैसे सिमेंट, रेत, टाईल्स उपलब्ध करवाउंगा । 

मंदिर निर्माण के संकल्प के बाद महेश पटेल द्वारा हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत आयोजित सभा ग्रामीणजनों के बीच हर हर महादेव के नारो के साथ शुरू की गई । इसके पश्चात भाजपा सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा को आडे हाथ लेते हुए कहा की क्षेत्र में खस्ता सडके, बिजली समस्या पानी समस्या व्याप्त दिखाई देती है आये दिन भ्रष्टाचार की खबरें सुनने में आती है तो फिर किस मायने में ये विकास यात्रा निकाली जा रही है । पटेल ने बताया की 2023 में कमलनाथ जी की सरकार आ रही है और हमारी सरकार बनते ही क्षेत्र में हर प्रकार की समस्या को दुरूस्त किया जायेगा । हाथ से हाथ जोडो के इस कार्यक्रम में महेश पटेल के साथ ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद लईक, राहुल परिहार, सोनू वर्मा, हरिश भाभर के साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे । कार्यक्रम संपन्न के बाद महेश पटेल ने बच्चो को बिस्कुट व टॉफिया वितरण कर उनसे प्रेम संवाद किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.