बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
करीब चार से पांच माह बाद पुनः चोरो का आतंक गांव में देखने को मिल रहा है। आए दिन दिन ग्रामीण इलाकों में चोरो द्वारा कभी वाहनो को तो कभी किसी घर को निशाना बनाया जा रहा था। लेकिन आज तो चोरो ने भगवान के मंदिर को ही निशाना बना दिया।
