मुमुक्षु भव्यता गांधी के दीक्षा महोत्सव में शामिल होने थांदला श्रीसंघ भी जाएगा दाहोद

0

थांदला। आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी के मुखारविंद से दाहोद में 31 जनवरी को रतलाम की मुमुक्षु भव्यता गांधी दीक्षित होने जा रही है। दीक्षा महोत्सव में शामिल होने एवं मुमुक्षु की अनुमोदना करने के लिए थांदला श्रीसंघ भी दाहोद जाएगा। गौरतलब बात यह है कि मुमुक्षु भव्यता बहन रतलाम गौरवश्री सुहासमुनिजी की सांसारिक बहन है। जिन्होंने स्वयं के आत्म कल्याण के लिए संसार को असार समझते हुए चकाचौंध भरे सांसारिक जीवन का त्याग कर संयम जीवन अंगीकार करने का दृढ़ संकल्प लिया है। अपनी दीक्षा को लेकर मुमुक्षु बहना के हर्षित होने का ठिकाना ही नहीं है, इनमें अभूतपूर्व खुशी प्रदर्शित हो रही है। वहीं हर किसी में भी छलकता हुआ अतिउत्साह चरम को छू रहा है। स्मरण रहे मुमुक्षु भव्यता गांधी श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ रतलाम के पूर्व सचिव एवं वीर माता पिता नरेंद्र सपना गांधी की सुपुत्री है।

51 संयमी आत्माओं का मिलेगा पावन सानिध्य

गौरतलब है कि इस दीक्षा प्रसंग पर धर्मदास गणनायक प्रवर्तकश्री जिनेन्द्रमुनिजी, अणुवत्सश्री संयतमुनिजी, संघहित चिंतक तत्वज्ञश्री धर्मेंद्रमुनिजी, रोचक वक्ताश्री संदीपमुनिजी आदि ठाणा 17, साध्वीश्री मधुबालाज़ी, मुक्तिप्रभाजी, प्रेमलताजी, संयमप्रभाजी, पुण्यशीलाजी, अनुपमशीलाजी आदि ठाणा 34 सहित कुल 51 चारित्र आत्माओं का पावन सानिध्य मिलेगा।

थांदला श्रीसंघ भी अनुमोदना करने जाएगा

थांदला श्रीसंघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने बताया कि थांदला श्रीसंघ सहित जिलेभर के श्रीसंघों से भी बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं एवं बच्चें उक्त दीक्षा महोत्सव में शामिल होने गुजरात प्रांत के दाहोद जाएंगे एवं वहां संयमी आत्माओं के दर्शन, वंदन, मांगलिक, व्याख्यान आदि का लाभ लेकर मुमुक्षु भव्यता बहना की अनुमोदना करेंगे।

तीन दिवसीय महोत्सव 29 जनवरी से हुआ प्रारंभ

दाहोद में प्रातःकाल में राईय प्रतिक्रमण पश्चात गुरु दर्शन, वंदन, भक्तामर, आज्ञा आदि एवं प्रातः 9 बजे व्याख्यान, शाम को देवसीय प्रतिक्रमण का बड़ी संख्या में आराधक लाभ ले रहे है। दाहोद में तीन दिवसीय दीक्षा महोत्सव 29 जनवरी से प्रारंभ हो गया। इसके अंतर्गत प्रथम दिन रविवार को प्रातः 8 : 30 बजे केसर, प्रातः 10 : 30 बजे संयम की हल्दी, दोपहर 1 : 30 बजे संयम की मेंहदी, दोपहर 2 बजे चौवीसी स्तुति एवं रात्रि 8 बजे भक्ति संध्या व अन्य प्रस्तुति हुई।

मुमुक्षु की वर्षीदान यात्रा निकलेगी

दूसरे दिन 30 जनवरी को प्रातः संयम का चाक, दोपहर 2 बजे विशाल शोभायात्रा एवं वर्षीदान यात्रा निकलेगी। इसमें विभिन्न श्रीसंघ से बड़ी में श्रावक श्राविकाएं शामिल होंगे। मुमुक्षु के हाथों से वर्षीदान लेने की होड़ का भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा।

दीक्षार्थी का अभिनंदन एवं बिदाई का अविस्मरणीय प्रसंग

30 जनवरी को ही रात्रि 8 बजे दीक्षार्थी का अभिनंदन एवं बिदाई समारोह आयोजित का अविस्मरणीय प्रसंग होगा। इसमें इंदौर के प्रसिद्ध संगीतकार ऋषभ संभव जैन दीक्षार्थी अनुमोदना भक्ति एवं बिदाई गीत की अनुपम प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध के साथ भावविभोर कर देंगे।

31 जनवरी को करेंगे दीक्षा अंगीकार

तीसरे दिन मुख्य दीक्षा समारोह दिवस 31 जनवरी को प्रातः 8 बजे मुमुक्षु भव्यता गांधी की महाभिनिष्क्रमण यात्रा निकलकर दीक्षा महोत्सव पांडाल पहुंचेगी। वहां प्रातः 9 बजे प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी हजारों जनसमुदाय की उपस्थिति में मुमुक्षु आत्मा को दीक्षा अंगीकार करवाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्र एवं जिले के अलावा प्रदेश सहित विभिन्न प्रांतों के श्रीसंघों के श्रावक श्राविकाएं दाहोद पहुंचकर संयमी आत्माओं के दर्शन, वंदन, मांगलिक, व्याख्यान आदि का लाभ लेने व मुमुक्षु की अनुमोदना करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.