कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का हुआ शुभारंभ

0

आलीराजपुर । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक कार्यालय बोरखड़ से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कांग्रेसी नेताओं ने घर-घर जाकर आमजनों से हाथ से हाथ मिलाया ओर गले मिलकर कांग्रेस की रीति-नीति से अवगत कराया । इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, संगठन जिला प्रभारी हेमंत पाल, सह प्रभारी मधु हिरोडकर, जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे । 

सरकार की जनविरोधी नीतियों से कराया अवगत

कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेसी नेता अंचलों में कांग्रेस पार्टी का ध्वज लिए पदयात्रा कर घर-घर घूमकर ग्रामीणों से हाथ से हाथ मिलाएं और गले मिलकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की रीती-नीतियों से अवगत कराते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। वहीं उन्होंने केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों,बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी से आमजनों को अवगत कराया । इस अवसर पर अलीराजपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चौहान, आजाद नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लईक भाई, जिला कांग्रेस महासचिव सूरपाल अजनार, संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान, जिपं सदस्य सुश्री हजरी अजनार, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पंवार, आईटी सेल जिलाध्यक्ष मनीष चौहान, हरीश भाबर, सुरेश सारडा, शब्बीर भाई बोहरा, लक्की राठौर, ईरफ़ान मंसूरी, मालसिंह, नाथू खराड़ी, कुवँरसिंह खराड़ी सरपंच, श्रीपाल ठकराल, गणेश चौहान, शोएब खान, संतोष ठकराव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.