यातायात जागरूकता रथ ने ग्रामीणों को दी नियमों की जानकारी

0

अर्पित चौपड़ा, खवासा

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को समझाइश दी गई। झाबुआ से आए यातायात जागरूकता रथ ने खवासा के मुख्य चौराहा एवं बाजना रोड़ रोग्यादेवी मंदिर पर ग्रामीणों को नियमों की जानकारी दी। 

ग्रामीणों को वाहन चलाते समय रखी जाने वाली सावधानियों के साथ जिले में हो रही दुर्घटनाओं की भी जानकारी भी दी गई। खवासा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर एवं बड़े वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग कर हम अपनी सुरक्षा कर सकते है। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करे एवं नशे की हालत में वाहन नहीं चलाए। चौकी प्रभारी बघेल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। यातायात नियमों का पालन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उपस्थित ग्रामीणों ने भी आगे से यातायात नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया। जागरूकता रथ के साथ आए यातायात थाने झाबुआ के प्रधान आरक्षक बहादुर भाबोर भी मौजूद थे।

चौकी प्रभारी ने ली ईंट भट्ठा संचालकों की बैठक
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल यातायात व्यवस्था सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। शुक्रवार शाम को चौकी प्रभारी ने स्थानीय ईंट भट्ठा संचालकों एवं मिट्टी आदि का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में चौकी प्रभारी ने ट्रैक्टर ट्रॉली धीमे चलाने के लिए निर्देशित किया। चौकी प्रभारी ने ईंट आदि लेकर बाजना रोड़ की ओर आने-जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली को कस्बे में ना लाते हुए बायपास से निकालने की बात कही जिसपर सभी ईंट भट्ठा संचालकों एवं ट्रैक्टर मालिकों ने सहमति प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.