शहीद दिवस पर बजेगा सायरन, दो मिनट का मौन रखा जाएगा

0

उपसचिव मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने 30 जनवरी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मौन धारण करने के आदेश समस्त कलेक्टरों को दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि 30 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे पूरे देश में मौन रखा जाना चाहिए और काम तथा गतिविधियों को रोक दिया जाना चाहिए। 

आदेश में कहा गया है कि जहां कहीं संभव हो 2 मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जानी चाहिए। सायरन 10:59 से 11:00 बजे तक बजाए जाना चाहिए और 2 मिनट के बाद 11:02 से 11:03 बजे तक पुनः क्लियर सायरन बजाया जाना चाहिए। जहां सायरन उपलब्ध हो वहां यह कार्य विधि अपनाई जाए। आदेश में कहा गया है कि विगत वर्षों में यह देखा गया है कि यद्यपि कुछ कार्यालयों में 2 मिनट का मौन रखा जाता है परंतु आम जनता इस अवसर की गंभीरता पर ध्यान दिए बिना सामान्य रूप से अपने काम में लगी रहती है। इसलिए अनुरोध है कि शहीद दिवस को उचित गंभीरता के साथ मनाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.