कट्ठीवाड़ा में गणतंत्र दिवस मनाया गया

0

26 जनवरी 2023 को भारतीय गणराज्य के 74 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर और बसंत- पंचमी का धरती आगमन पर जनपद पंचायत कट्ठीवाड़ा में जनपद पंचायत के अध्यक्ष शरमी भदु पचाया द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

हवेलीखेड़ा के सरपंच मीना नरू किराड़, ध्वजारोहण किया गया, झण्डा वंदन के साथ राष्ट्रीय गान जन गण मन गाया गया। सभी विद्यालय के छात्र -छात्राओ के साथ रैली हवेली खेड़ा से प्रारम्भ होकर विभिन्न गगन चुम्भी नारे 26 जनवरी अमर रहे, गणतंत्र दिवस अमर रहे, भारत माता की जय, जयकारों के साथ पूरे बाजार से हो कर गाँधी चोक पर पहुँची। कट्ठीवाड़ा सरपंच सुनीता-वरसिंह बारिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद 75 आज़ादी का अमृत महोत्सव पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन खण्ड स्त्रोत समन्यवक कट्ठीवाड़ा शैलेन्द्रसिंह डावर द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी भारत के निर्माण के लिए हम सब अदभुत, और अतुल्य मध्यप्रदेश के निर्माण का शुभ संकल्प लें। इस पावन अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुनील कनेश, तहसीलदार सविता चौहान तहसीलदार कट्ठीवाड़ा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी इंदरसिंह पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.एन .राठौड़, प्राचार्य, खण्ड अकादमिक समन्वयक, जनशिक्षक, शिक्षक-शिक्षिकाओं बालक-बालिकाओं, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधी, जनपद पंचायत, खंड शिक्षा कार्यालय, जनपद शिक्षा केन्द्र समस्त विधालयो के स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.