13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल ने कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह को किया सम्मानित

निर्वाचन कार्यों में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया कलेक्टर सिंह को, अपर कलेक्टर सीएल चनाप एवं एसडीएम अलीराजपुर लक्ष्मी गामड को भी किया सम्मानित

0

आलीराजपुर से फिरोज खान की रिपोर्ट

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के राज्य स्तरीय समारोह में महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कलेक्टर अलीराजपुर राघवेन्द्र सिंह को सम्मानित किया। निर्वाचन कार्यों में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य पर राज्य स्तरीय आयोजन में कलेक्टर सिंह का सम्मान किया गया। भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर में उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएल चनाप तथा एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अलीराजपुर लक्ष्मी गामड को भी निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान पर जिले के समस्त जनप्रतिनिधि, गणमान्जयन, अधिकारी-कर्मचारीगण आदि ने बधाइयां दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.