झाबुआ में कल से फिल्म पठान की स्क्रिनिंग , HYJS ने जारी की चेतावनी

0

झाबुआ शहर के B4 सिनेमा में कल से पठान फिल्म की स्क्रिनिंग शुरू हो रही है ओर सिनेमाघर के बाहर पोस्टर लगते ही हिंदू युवा जनजाति संगठन के कमलेश मावी का ट्वीटर और फैसबुक पर बयान सामने आ गया है मावी ने एलान किया है कि अगर बी4 सिनेमा मे पठान मुवी दिखाई जायेगी तो हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ता ज्ञापन देने के बाद घेराव करेंगे .. साथ ही संगठन ने सिनेमा मालिकों को खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी जारी की है .. गौरतलब है कि फिल्म शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत है ओर उसके एक गाने के साथ दीपिका के पहनावे को लेकर बीते दिनों विवाद उठा था ..तभी से लेकर पठान फिल्म ओर उसका विरोध चर्चाओं के केंद्र में है। इस संबंध में झाबुआ कोतवाली टीआई सुरेंद्र सिंह गाडरिया ने बताया कि सिनेमा मालिकों ने फोन पर पुलिस को‌ कल से पठान फिल्म रिलीज करने की सुचना सुरक्षा अपेक्षाओं के साथ दी है .. वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर कोतवाली पुलिस कल‌ उचित कदम उठायेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.