आनंद उत्सव के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

- Advertisement -

थांदला। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार कलस्टर में आने वाली तीन ग्राम पंचायत भामल, नरसिंहपाड़ा व परवाड़ा का आयोजन हाईस्कूल भामल पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के महत्वपूर्ण योगदान से संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम मंचासीन अतिथिगण ग्राम पंचायत भामल की सरपंच ममता चरपोटा व उपसरपंच राजू डांगी, नोडल अधिकारी प्रकाश पाटीदार, प्राचार्य मकनसिंह निनामा, पंचायत सचिव लालचंद कटारा व पैसा एक्ट के अध्यक्ष मुन्ना कटारा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर खेलो इंडिया यूथ गेम सोंग्स थीम “हिंदुस्तान का दिल धड़का दो” पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा जनप्रतिनिधियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, तत्पश्चात खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक युवा समन्वयक नितिन डामर द्वारा आनंद उत्सव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कबड्डी, खो-खो, लोकनृत्य व अन्य खेल गतिविधियों में भरपूर सहयोग प्रदान किया। आनंद उत्सव में तीन सो से अधिक बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए, कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य मकनसिंह निनामा ने व आभार नोडल अधिकारी प्रकाशचंद्र पाटीदार ने व्यक्त किया, इस अवसर पर समस्त पंचगण, शिक्षक अमरसिंह कटारा, रमेश डिंडोर, चंदा दुबे, वरसिंह कटारा, भावना राठौड़ आदि का सहयोग रहा l