मेघनगर लोहित, झामर
स्थानीय दशहरा मैदान से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 22 जनवरी 2023 को “शौर्य संचलन ” निकाला गया। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए विहिप जिला मंत्री निखिल पंड्या द्वारा बताया गया कि बजरंग दल द्वारा अयोध्या श्री राम मंदिर के सापेक्ष में मेघनगर नगर से करते हुए शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। जिले की हर तहसील में आगामी दिनों में उक्त यात्राएं निकाली जाएंगी।
