उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी रंगारंग प्रस्तुतियां
आरीफ हुसैन
चंद्रशेखर आजाद नगर। वार्षिक उत्सव आयोजन के तहत नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए विगत एक सप्ताह से विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा साहित्यिक,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की गई थीसाहित्यिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया| जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

विद्यालय में पहले दिन साहित्यिक कार्यक्रमों के तहत सुगम संगीत,प्रश्न मंच एवं तात्कालिक भाषण, विज्ञान प्रदर्शनी रंगोली,मेहंदी,थाली सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजन के पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर,बीईओ विनोद कुमार कोरी,पीटीए अध्यक्ष सुरेशचंद्र माहेश्वरी द्वारा किया गया। दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति,आदिवासी लोक नृत्य,पैरोडी गानों पर एकल,युगल व सामूहिक नृत्य व हास्यास्पद नाटकों का भी मंचन किया।
