विद्यार्थियों को मेडिकल एवं आईआईटी के क्षेत्र में करियर बनाने के टिप्स दिए

0

आरिफ हुसैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। शनिवार को करियर मेला महोत्सव के अंतर्गत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में प्राचार्य राजेंद्र बैरागी के निर्देशन में करियर काउंसलिंग से संबंधित संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने की जानकारी विस्तार से दी गई।

कार्यक्रम में शिक्षक दिनेश नरवरिया द्वारा मेडिकल एवं आईआईटी के क्षेत्र में करियर के विकल्पों पर चर्चा की गई। शिक्षक अजीत हिंडोलिया द्वारा रक्षा के क्षेत्र में खेल में एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा करियर के विकल्प सुझाए गए। नीलम नीखरा द्वारा मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में करियर के विकल्प सुझाए गए। सौम्या शर्मा द्वारा शिक्षण के क्षेत्र में एवं सिविल सर्विस के क्षेत्र में करियर संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। हर्षिता चौरसिया द्वारा ललित कला एवं संगीत नृत्य से शिक्षक एवं व्याख्याता बनने संबंधी मार्गदर्शन दिया गया।  कार्यक्रम में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया एवं उत्साह पूर्वक सहभागिता की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.