दिन में भी रोशन रहती है स्ट्रीट लाइट, ऐसे तो बढ़ेगा ग्राम पंचायत का बिजली बिल 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विगत वर्षों में जब आम्बुआ में बिजली के खुले तारों को हटाकर केबल डाली गई थी तब से आज तक कई खंभों पर दिन-रात बिजली जलती रहती है। इसी के साथ-साथ कई बार पंचायत की स्ट्रीट लाइट भी दिन में जलती रहती है जिस कारण पंचायत का बिल बढ़ना तय है।

आम्बुआ में ठेकेदार के माध्यम से बिजली के तारों को बदलकर केबल लाइन डाली गई। घटिया स्तर की यह केबल आज भी बिजली कर्मचारियों तथा उपभोक्ताओं को परेशान किए हुए है इस केबल के डलने के बाद जब ठेकेदार के कर्मचारियों ने लगाए गए बॉक्स से कनेक्शन दिए तो पंचायत की स्ट्रीट लाइट के कई खंभों का कनेक्शन सीधे बिजली विभाग (घरेलू तथा व्यवसायिक) के कनेक्शन से जोड़ दिया। जिस कारण कई पोलों पर दिन भर लाइट विगत वर्षों से जलती रह रही है। जिससे बिजली विभाग को चूना लग रहा है इसी के साथ-साथ पंचायत की स्ट्रीट लाइट भी रात से चालू होकर कई बार दिन भर जलती रहती है। आज 18/01/23 को भी दिनभर स्ट्रीट लाइट जलती रही पंचायत द्वारा फोन करने पर बताया गया कि कई तार चिपक (फॉल्ट) रहे हैं जिन्हें खोजा जा रहा है केबल लाइन होने के बाद अब तार चिपकने का कारण केबल का कई स्थानों पर फाल्ट होने के बाद स्थान स्थान पर केबल में गांठें लगाई जाना माना जा सकता है। पंचायत मीटर से जुड़े स्ट्रीट लाइट के दिन में जलने से मीटर रीडिंग बढ़ने के कारण पंचायत का आर्थिक बोझ (भार) पड़ना स्वाभाविक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.