रंगपुरा में अनुभूति शिविर मे नि:शक्तजनों का किया गया चिन्हांकन

0

झाबुआ लाइव डेस्क। शासन की योजनाओं के लाभ से छूटे हुए नि:शक्तजनों का चिन्हांकन करने एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों पर 26 फरवरी तक अनुभूति शिविर आयोजित किये जा रहे है। प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी की पहल पर जिले में दूसरे चरण के तहत अनुभूति शिविर झाबुआ ब्लाक में विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में आयोजित किया गया। प्रभारी कलेक्टर ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। शिविर में सीईओ जनपद निशिबाला सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित कर नि:शक्तजनों के चिह्निïत की कार्रवाई की। अनुभूति अभियान अंतर्गत झाबुआ ब्लाक की 68 ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र झाबुआ के 18 वार्डो के नि:शक्तजनों का पंजीयन करने के लिए शिविर स्थल पर काउण्टर बनाकर पंजीयन किया गया।
मेडीकल बोर्ड ने किया परीक्षण
शिविर में उपस्थित हुए नि:शक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं नि:शक्तता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए शिविर स्थल पर मेडीकल बोर्ड बैठा। मेंडीकल बोर्ड में डॉ. निनामा, डॉ. आईएस चोैहान, डॉ अवासिया, डॉ. अग्रवाल ने शिविर में आये दिव्यांगजनों(नि:शक्तजनों)का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शक्ता संबंधी प्रमाण-पत्र जारी किये।
24 फरवरी को पेटलावद में लगेगा शिविर
अनुभूतिअभियान के तहत दूसरे चरण में विकासखंड पेटलावद मे 24 फरवरी को शिविर आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड रामा मे 25 फरवरी, विकासखण्ड थांदला में 26 फरवरी को, एवं विकासखण्ड राणापुर में 23 फरवरी को प्रात: 9 बजे से शिविर आयोजित किये जायेगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.