थांदला। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रथम राज्यसभा सांसद कन्हैयालाल वैद्य की 115वीं जयंती के अवसर पर द्वितीय रक्त परीक्षण शिविर का शुभारंभ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित मुजाल्दे द्वारा किया गया। कन्हैयालाल वैद्य के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात मरीजों का ब्लड सेम्पल लेना प्रारम्भ किया गया जो एक सप्ताह तक स्वस्तिक लेबोरेट्रेरी पर मरीजों के ब्लड सेम्पल लिए जाएंगे।
