थांदला। ईश माता मरियम का पर्व धूमधाम से मनाया गया। थांदला से 10 किलोमीटर दूर संत माइकल चर्च ग्राम झापादरा में ईश माता मरियम का पर्व धूमधाम से मनाया गया। समारोह के पूर्व पुराने चर्च ग्रोटो से जुलूस ढोल के साथ युवक युवतियों के नृत्य के साथ शुरू होकर संत माइकल स्कूल प्रांगण पहुंचा जहां मिस्सा पूजा समारोह प्रारंभ हुआ।
