चाय पीने के बाद आप फेकेंगे नहीं, खाएंगे इस कप को

0

रितेश गुप्ता, थांदला

चाय पीने के बाद अब तक आप जिस कप को फेंक दिया करते थे या जिसे फेंकने के लिए आप डस्टबिन ढूंढते हैं अब उसे फेंकने की आवश्यकता नहीं। अब आप ऐसे कप को चाय पीने के बाद खा भी सकते हैं। जी हां… चाय का ऐसा कप जिसे चाय पीने के बाद आप खाने का भी आनंद ले सकते हैं। थांदला के एक कैफे पर ऐसे चाय के कप में चाय सर्व की जा रही है जिसे चाय पीने के बाद व्यक्ति खा भी सकता है। 

नगर परिषद कार्यालय के समीप बने शंभूस कैफे पर संचालक देवेंद्र अरोड़ा एवं पुत्र यशदीप अरोड़ा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने केफे पेपर ऐसे कप लाए गए हैं जिन्हें चाय  पीने के बाद व्यक्ति आसानी से खा सकता है। शंभू कैफे के संचालकों की इस पहल को देखते हुए पूरी नगर परिषद भी उनके इस कप में चाय पीने के लिए पहुंची चाय पीने के साथ कब को खाने का भी आनंद उठाया। शंभू कैफे के संचालक देवेंद्र अरोड़ा ने बताया कि उक्त कप खाने योग्य है चावल के बने हुए हैं, चाय में तो अलग अलग स्वाद आता ही है साथ ही कप में भी अलग अलग टाइप के फ्लेवर है । फिलहाल नगर के लोगों को जब इस बारे में पता चला तो बड़ी संख्या में कैफे पर पहुंचकर चाय के साथ चाय के कप को खाने का आनंद उठा रहे हैं । नगर के समस्त पर्यावरण प्रेमी जनों ने शंभूस कैफे की इस पहल का स्वागत किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.