स्वतंत्रता सेनानी परथी दादा व कलावती भूरिया की स्मृति में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया, देखिए कौन रहा विजेता

0

बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट

बरझर टंकी मैदान पर सात दिनो से स्वतंत्रता सेनानी परथी दादा व स्व कलावती भूरिया की स्मृति में पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल द्वारा किक्रेट मैच प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच देखा गया। जिसमे बरझर व देवगढ़ बारिया गुजरात की टीम पहुंची। 

देवगढ़ बारिया ने 8 ओवर में 110 रन बनाए वहीं बरझर ए ने 8 ओवर में 90 रन ही बना सकी। फाइनल में आने वाली देवगढ़ बारिया की टीम को महेश पटेल ने 21 हजार का पहला इनाम दिया वहीं दूसरी स्थान पर रहने वाली बरझर ए किक्रेट टीम को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया । फाइनल मैच का शुभारंभ महेश पटेल ने विकेट पर बल्लेबाजी करते हुए प्रारम्भ किया । साथ ही दोनों टीमों से परिचय कर मैच कि शुरुआत की। किक्रेट टूर्नामेंट के इनाम वितरण समारोह में महेश पटेल ने कहा कि इस तरह हर साल किक्रेट मैच के आयोजन किये जायेंगे । अगले साल 21 हजार का इनाम नहीं बल्कि 51 हजार का इनाम रखने की बात कही। साथ ही देवगढ़ बारिया व बरझर ए टीम को जीत की बधाई दी और आयोजनकर्ता को सात दिनो तक मेच करवाने‌ के लिए धन्यवाद दिया । 

साथ ही खिलाड़ियों की मांग पर मेदान में पानी पीने कि समस्या को लेकर कहा कि यदि शासन प्रशासन हैंडपंप नहीं लगवाता है तो में अपने पैसों से खनन व मोटर लगवाने की बात कही । इस अवसर पर महेश पटेल ने किक्रेट मैच देखने आये सभी दशकों को कैलेन्डर का वितरण भी किया ।  किक्रेट मैच के इस समापन आयोजन में प्रमुख रूप से कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम राठोड़ , जीतल पंवार , सोनू  लहीक शेख , हरीश भाबर , वनराज सिंह , सौमला बारिया , महेश मावी , इरसाद खान , एजाज़ खान , साहरूक खान ,  दिलीप सिंह आदि विशेष रूप से मोजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.