बढ़ती ठंड के कारण ऊनी गर्म कपड़ों में मांग बढ़ी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ तथा आसपास के क्षेत्र में विगत 1 सप्ताह से शीतलहर का प्रकोप जारी है ठंड के कारण लोग परेशान होते देखे जा सकते हैं ठंड के कारण ऊनी वस्त्रों की मांग बढ़ने से व्यापारी खुश हैं हाट बाजारों में ऐसे वस्त्रों की बिक्री देखी जा सकती है।

             इन दिनों क्षेत्र में मौसम लगभग हर दो-चार दिनों में बदल रहा है कभी हल्की गर्मी तो कभी ठंड का असर दिखाई पड़ता है विगत लगभग 1 सप्ताह से क्षेत्र में शीतलहर चल रही है ठंडी हवाओं ने क्षेत्र को कपा कर रख दिया पारा प्रतिदिन गिरता जा रहा है लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है ठंड के कारण हाट बाजारो तथा स्थानीय स्थाई व्यापार करने वाले व्यापारियों के पास ऊनी वस्त्रों की मांग बढ़ती जा रही है दुकानों में रखा स्टॉक बाहर आ गया है हाट बाजारों में सड़क किनारे इन कपड़ों के ढेर देखे जा सकते हैं जहां से ग्रामीण सस्ते गर्म कपड़े खरीद कर स्वयं तथा परिवार को ठंड से सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं ठंड का असर अभी कुछ दिन जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.