अगर आप या आपके अपने कुंभ राशि के है तो फिर यह खबर आपको पढ़ना जरूरी है !!

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ

30 सालों बाद कुंभ राशि में आ रहे हैं शनिदेव, शनिदेव 30 साल बाद कुंभ राशि में दोबारा से गोचर करने वाले हैं। ज्योतिष में शनि का गोचर हमेशा से ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि सभी ग्रहों में शनि सबसे मंदगति से चलने वाले ग्रह हैं। ये एक से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई वर्षो का समय लेते हैं। इस वजह से किसी राशि पर इनका ज्यादा और दूरगामी प्रभाव पड़ता है। 15 जनवरी को सूर्यदेव अपने पुत्र शनि की राशि में प्रवेश करेंगे फिर उसके दो दिन बाद यानी 17 जनवरी को शनिदेव भी कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। ये महायोग कई राशियों के जातकों के लिए जीवन में बड़े बदलाव लाने वाला है।
जनकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य प. हिमांशु शुक्ल ने बताया कि शनि का प्रवेश 17 जनवरी मंगलवार माघ कृष्ण पक्ष दशमी सायंकाल 5:59 पर होने जा रहा है जो राष्ट्रीय पक्ष से शांति दायक नहीं है, राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक स्थिति में नवीन गति क्रम प्रदान करेगा, शासकीय स्तर में सुधार नेता व दलपति राष्ट्रीय विचारधारा से युक्त बनेंगे।जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार होगा, आर्थिक नीति रीति बैंक व्यवस्थाओं में क्रांतिकारी अभिनव सूत्रपात होगा, झाबुआ की मीन राशि है इस कारण से झाबुआ की राशि पर भी शनि का साढ़ेसाती के प्रथम ढैया का प्रभाव पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.