समाजसेवियों की मदद से युवक को मेंटल हॉस्पिटल पहुंचाया

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा

पिछले  कुछ दिनों से गांव मै घुम रहे एक अर्धविक्षिप्त  युवक को  समाज सेवी की मदद से इंदौर मेन्टल हॉस्पिटल  पहुंचाया। एक विक्षप्त युवक जो कि गांव घूमता रहता था महिलाओं एवं स्कूल जाने वाली छात्राओं के लिए परेशानी  का सबब बन चुका था।

कभी वह अचानक से पथराव भी करने लग जाता था जिसे लेकर  प्रशासन को बार बार अवगत करवाया गया था मगर आश्वासन के बाद भी कोई हल नहीं। निकला मगर जिला पुलिस कप्तान अगम जैन ने ग्रामवासियों  की उक्त समस्या को प्राथमिकता देते हुए  समाज सेवी कार्यकर्ता की मदद से उसे मेंटल हॉस्पिटल पहुंचाया। अब रहवासियो का कहना है कि उसके कारण डर बना रहता था कि ज कोई बड़ी घटना हो जाए क्योंकि विक्षिप्त युवक के परिजन उसकी जिम्मेदारी लेने को राजी नहीं थे। ग्राम वासियो व  पत्रकारों के प्रयास से यह परिणाम के रूप में युवक को मेंटल हॉस्पिटल इंदौर ले जाना तय हुआ जिसके लिए आज इंदौर से एम्बुलेंस यंहा आई आअैर एसपी साहब ने समाजसेवी नीरज श्रीवास्तव  मेघनगर से सुबह यहां पहुंचे और उनके प्रयासों से गांव सहित आसपास के युवाओ की मदद से विक्षिप्त युवक को ढूंढा गया। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद युवक को नहलाकर बालो की कटिंग की और नए कपड़े पहनाने के बाद विक्षिप्त युवक को कल्याणपुरा पुलिस की मदद से इंदौर से आई एम्बुलेंस से मेंटल हॉस्पिटल इंदौर पहुचाया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.