संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल जारी, 19वें दिन भी चला प्रदर्शन…

0

विपुल पांचाल@झाबुआ

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा हड़ताल का लगातार 19 वा दिन है। कर्मचारियों में आक्रोश का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 2018 में जो नीति संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बनाई थी उसका लाभ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को छोड़कर अन्य लगभग 10 विभागों को मिल गया है।

संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष डॉ लोकेश दवे ने बताया अपनी मांगों को लेकर पिछले वर्ष भी हड़ताल पर जाने पर जब हमें 15 दिन का आश्वासन दिया गया था आज तक भी पूरा नहीं किया गया । इस बार भी लगातार आश्वासन पर ही हड़ताल समाप्त करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, मगर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी ताकत के साथ में इस लड़ाई को लड़ने को कटिबद्ध हैं।और उसी क्रम में आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में सेवा देने पर दिए गए प्रमाण पत्रों की होली जलाई गई। साथ ही मामा जी से आग्रह किया गया की वे अपना किया हुआ वादा निभाए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.