अतिथियों ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ, प्रतियोगिताएं देखने पहुंचे खेल प्रेमी

0

थांदला। अणु  पब्लिक  स्कूल द्वारा  खेल महाकुम्भ के  आयोजन  में मुख्य अतिथि के रूप में  सेवानिवृत्त सीनियर सेक्शन ऑफिसर, अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज, अध्यक्ष रेलवे पेंशनर एसोसिएशन, सचिव जिला वॉलीबॉल संघ,प्रांतीय संगठन मंत्री हिन्द मजदूर सभा, राष्ट्रीय कम्युनिकेशन सेक्रेटरी ऑल इंडिया अकाउंट एसोसिएशन प्रकाशचंद्र व्यास उपस्थित हुए। 

खेल महाकुम्भ में  अभी तक निम्न टीमें विजेता  रही

  • खो-खो 15 वर्ष आयु (बॉयज) में प्रथम हैप्पी वांडरर्स इंदौर द्विती रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर , खो-खो 15 वर्ष आयु (गर्ल्स) में प्रथम हैप्पी वांडरर्स इंदौर द्विती अणु  पब्लिक  स्कुल।   खो-खो 19 वर्ष आयु (बॉयज) प्रथम रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वितीय रॉयल टीम श्यामगढ़, खो-खो ओपन बॉयज प्रथम रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वितीय रॉयल टीम श्यामगढ़।

  • वॉलीबॉल 15 वर्ष आयु बॉयज में प्रथम महावीर इंटरनेशनल मंदसौर द्वितीय अणु  पब्लिक स्कुल , 19 वर्ष आयु (बॉयज) प्रथम यूनिक अकादमी पिपलोदा , द्वितीय अणु  पब्लिक  स्कुल , वॉलीबॉल ओपन प्रथम यूनिक अकादमी पिपलोदा , द्वितीय अणु  पब्लिक  स्कुल । 

  • बॉस्केटबाल 15 वर्ष आयु (बॉयज) प्रथम मंदसौर, द्वितीय जावरा , 19 वर्ष आयु (गर्ल्स) प्रथम जावरा द्वितीय यूथ क्लब झाबुआ , 19 वर्ष आयु (बॉयज) प्रथम रतलाम द्वितीय जावरा बॉस्केटबाल ओपन (बॉयज)  प्रथम जावरा द्वितीय बिलिवर्स क्लब झाबुआ। 

  • कबड्डी बॉयज 19 वर्ष आयु प्रथम भवानी क्लब चेनपुरा, द्वितीय झापादरा , कबड्डी ओपन बॉयज प्रथम कॉलेज हॉस्टल (A) थांदला , द्वितीय  धावडापाड़ा। 

  • एथेलेटिक्स 100 मीटर ओपन बॉयज प्रथम राजेश डोडियार द्वितीय मयंक दुबे तृतीय विनय सिंघाड , ओपन गर्ल्स प्रथम कृतिज्ञा शर्मा द्वितीय प्राची पडियार तृतीय कामिनी मैडा एथेलेटिक्स 100 मीटर 17 वर्ष आयु प्रथम राधिका मैडा  द्वितिय एंजल मैडा तृतीय सौम्या बिस्वास , 200 मीटर गर्ल्स ओपन प्रथम  कृतिज्ञा शर्मा ,द्वितीय प्राची पडियार तृतीय सोनाली कनेश जूनियर 17 वर्ष गर्ल्स 200 मीटर प्रथम राधिका मैडा द्वितीय लक्ष्मी मैडा तृतीय राशिका , 200 मीटर बॉयज ओपन प्रथम राजेश डोडियार द्वितीय विनय सिंगाड तृतीय सुनील भूरिया , 17 वर्ष आयु बॉयज प्रथम दुर्गाप्रसाद देवास द्वितीय एलकार देवास तृतीय रिपुंजय देवास। 

  • रिले दौड़ बॉयज प्रथम देवास कॉर्पोरेशन द्वितीय झाबुआ डिस्ट्रिक्ट रिले दौड़ गर्ल्स प्रथम झाबुआ टीम द्वितीय देवास रही  स्थान प्राप्त किया है विजेता टीमों मुख्यअतिथि द्वारा  पुरस्कार प्रदान किये गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.