गौरव कटकानी, कालीदेवी
कालीदेवी से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रोटला में बंगाली डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम कालीदेवी निवासी दुला पिता मेसू अपनी बुआ बद्दी बाई उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ली को अचानक दाड में दर्द होने पर ग्राम रोटला स्थित बंगाली डॉक्टर विश्वजीत पिता माखनलाल विश्वास के यहां इलाज करवाने लेकर गया । जहां बंगाली डॉक्टर द्वारा महिला को इंजेक्शन लगाया गया । इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर के बाद महिला को अचानक उल्टी हुई और उसकी मौत हो गई ।
