अवैध बंगाली डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की मौत, अब परिजन लगा रहे आरोप

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कालीदेवी से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रोटला में बंगाली डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम कालीदेवी निवासी दुला पिता मेसू अपनी बुआ बद्दी बाई उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ली को अचानक दाड में दर्द होने पर ग्राम रोटला स्थित बंगाली डॉक्टर विश्वजीत पिता माखनलाल विश्वास के यहां इलाज करवाने लेकर गया । जहां बंगाली डॉक्टर द्वारा महिला को इंजेक्शन लगाया गया । इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर के बाद महिला को अचानक उल्टी हुई और उसकी मौत हो गई ।

परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कही। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है । इस मामले में खास बात तो यह है कि उक्त बंगाली डॉक्टर यहां करीब 28 वर्षो से निवास कर रहा है तथा अपना क्लीनिक संचालित कर रहा है । आज तक इस फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर पर कभी किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई । इसलिए ये फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर बिना किसी डर के आम जनताओ की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है और संबधित अधिकारी मौन बने हुए है।

किस कम का है यह हॉस्पिटल

ग्राम कालीदेवी में करीब 2.60 करोड़ की लागत से बना ( c.h.c ) सरकारी हॉस्पिटल है और डॉक्टर भी पदस्थ है , फिर भी अवैध चिकित्स्कों का यहाँ पर फलना फूलना और जिम्मेदार अधिकारियो का कार्रवाई नहीं करना समझ से परे है।

जिम्मेदार की लापरवाही के कारण ही अवैध चिकित्सक ग्रामीणों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते है और कई बार तो मरीजों की मौत भी हो जाती है। रामा के बीएमओ के संज्ञान में सारी बात होने पर भी इनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फर्जी डिग्री डॉक्टरों पर कार्यवाही नही की जाती है। प्रशासन द्वारा बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम भी चलाई जाती है पर उस मुहिम में भी एक्का – दुक्का बंगाली डॉक्टर के खिलाफ एफ.आई.आर होती है और मुहिम खत्म कर दी जाती है। इसलिए ये बंगाली डॉक्टर लोगो के जान की परवाह किए बिना अपनी मन मर्जी से इलाज करते रहते है । बीएमओ को पता है कि पूरे रामा ब्लॉक में कहा कहां फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर अपना क्लीनिक संचालित कर रहे है। शायद स्वास्थ्य विभाग व शासन – प्रशासन के आला अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। शायद अधिकारियों को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.