स्थानीय ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने की मुनादी, बाहरी बर्तन की दुकानों पर मेहरबान पंचायत

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

स्थानीय ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने की मुनादी बुधवार को ग्राम पंचायत ने 1 बजे करवाई दोपहर 3 बजे तहसीलदार जगदीश वर्मा पंचायत सचिव को साथ लेकर अतिक्रमण हटाने की समजाइस देने निकले यह दल केवल ग्राम के वार्ड 12 व पुराने पंचायत भवन तक समझाइस देकर लौट गया लेकिन ग्राम पंचायत रायपुरिया के हाट बाजार मैदान में मेले में बाहर से आए बर्तन के व्यापारियों पर मेहरबान अब भी बनी हुई है। 

 

दरअसल रायपुरिया का हर छोटा व्यापारी और ठेलेवाला हाट बाजार मैदान में सुबह आकर अपनी अस्थाई दुकान लगाता दिनभर व्यापार करता अपना व्यापार करता है और शाम को अपनी दुकान का सामान बटोरकर घर ले जाता है यह क्रम रोजाना जारी रहता है  लेकिन इसी मैदान में बर्तन की दुकानें चद्दर के सेड में स्थाई रूप से लग रही है मेले को खत्म हुवे 10 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन बाहरी बर्तन के व्यापारियों पर अब भी ग्राम पंचायत मेहरबान है स्थानीय स्तर पर ग्राम में कई ग्रामीण बर्तन का व्यापार करते है लेकिन मेला अवधि के नाम पर लगने वाली बर्तन दुकाने नही हटने से स्थानीय बर्तन के दुकानदारो का धंधा चौपट हो रहा है। लेकिन स्थानीय व्यापारियों की चिंता किए बिना ग्राम पंचायत बाहरी बर्तन की दुकान पर किसके दबाव और प्रभाव में शरणागत है इस पर गांव में तरह तरह की चर्चाएं भी गर्म है।

हालांकि ग्राम पंचायत के सचिव तोलसिंह निनामा ने कहा है कि रविवार को यह दुकाने किसी भी हाल में हटवा दी जाएगी लेकिन सवाल यह है की प्रतिवर्ष मेला अवधि के नाम पर लगने वाली दुकानों को विरोध के बाद ही ग्राम पंचायत क्यो हटवाती है ऐसा नही की व्यापार करने का हक इन्हें नही है लेकिन स्थानीय ग्रामीण जिस तरह रोजाना सुबह अस्थाई दुकाने लगाते है और शाम को अपना सामान समेट लेते है उसी तर्ज पर यह बाहरी बर्तन दुकाने भी लगे तो किसी को उंगली उठाने का मौका नही मिले लेकिन ऐसा न होते हुए यह दुकानदार चददर के स्थायी सेड बनाकर होली तक जमे रहते है जिससे हर बार ग्राम पंचायत पर सवाल उठते रहते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.