दो वर्षों के बाद भी अधूरा पड़ा है अस्पताल निर्माण कार्य, अस्पताल निर्माण में घटिया सामग्री का  किया जा रहा है उपयोग

0

आलीराजपुर | प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित की योजनाओं को लेकर लाख दावे कर ले, मगर धरातल पर उनके दावे खोखले होते नजर आ रहे हैं | जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के चलते 

आदिवासी बाहुल्य जिले में इन दिनों स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणजनों को नहीं मिल पा रहा है| विगत दो वर्ष बीत जाने के बाद भी आजाद नगर के अंतर्गत ग्राम मालवेली अस्पताल निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है | अस्पताल निर्माण में संबंधित एजेंसी व ठेकेदार द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों की मिलीभगत से अमानक और घटिया स्तर का कार्य किया जा रहा है | मे जिला कलेक्टर महोदय से मांग करता हूं की ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य के मुद्दे को गंभीरता से लेकर  संबंधित एजेंसी और ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही की जाए | उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही |

अधिकारीयों और ठेकेदार की साठगांठ से हो रहा है भ्रष्टाचार 

कांग्रेसी नेता श्री पटेल ने बताया की जिले के आजाद नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत गेरूघाटी के ग्राम मालवेली मे ग्रामीणों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसके चलते ग्रामीणजन परेशान हो रहे हैं | ग्रामीणों को गंभीर अवस्था मे मरीजों को उपचार हेतु आजाद नगर और अलीराजपुर मुख्यालय लें जाना पड़ता है | इस ग्राम में पिछले दो वर्षों से अस्पताल निर्माण कार्य अधूरा पड़ा  हुआ है | ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि अस्पताल भवन निर्माण कार्य बहुत ही घटिया किस्म का किया जा रहा है | पिछले दो बारिश से अस्पताल भवन की छत से पानी टपकना शुरू हो गया है, साथ ही आसपास की दीवारों से पानी रिस रहा है | संबंधित एजेंसी के ठेकेदार द्वारा निर्माण मे गुणवंता विहीन और  अमानक सामग्रीयों  का उपयोग किया जा रहा है | दीवारें भी अभी से फटने लगी है, भवन की छत पर बड़े-बड़े गड्डे साफ दिखाई दे रहे है | श्री पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिलेभर में चल रहै अस्पताल निर्माण कार्यों मे चल रहे भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | जरूरत पड़ने पर कांग्रेस ग्रामीणजनों को साथ में लेकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर आंदोलन करेगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.