झाबुआ। सकल व्यापारी संघ एवं प्रजापिता ब्रहमकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा पैलेस गार्डन में 20 फरवरी को शाम साढ़े 7 से रात्रि साढ़े 9 बजे तक कार्यक्रम रखा जा रहा है। जिसमें अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजयोगिनी ब्रहमकुमारी गीता दीदी द्वारा व्यापारियों को तनाव घटाकर व्यापार को कैसे अधिक बढ़ाया जाए पर अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे। आयोजन के होर्डिंग्स शहर में लगे हुए है।
आयोजन के प्रचार के पोस्टरो का हुआ विमोचन
इसी क्रम में उक्त कार्यक्रम के प्रचार हेतु पोस्टरों का विमोचन कार्यक्रम मंगलवार दोपहर 11 बजे राजवाड़ा चौक पर रखा गया। जहां ब्रहमकुमारी
संस्था से जुड़ी ज्योति दीदी, किरण दीदी, रमेश भाई, सुभाष वर्मा, रामसिंह सिसौदिया के साथ सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेश पटेल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, सह-सचिव पंकज जैन मोगरा, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी द्वारा पोस्टरों का विमोचन किया गया।
21 से 25 फरवरी तक तनाव मुक्ति शिविर
ब्रहमकुमारी संस्था की ज्योति दीदी ने बताया कि 20 फरवरी को गीता दीदी के व्यापारियों के लिए ओजस्वी उद्बोधन के साथ ही 21 से 25 फरवरी तक संस्था के गोपालपुरा स्थित कार्यालय पर राजयोग द्वारा तनाव मुक्ति एवं शांति अनुभूति शिविर का आयोजन होगा। जिसका समय सुबह 7 से 8 बजे एवं शाम को 7 से 8 बजे तक रखा गया है। जिसमें भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील शहरवासियों से की गई है। पोस्टर के विमोचन अवसर पर सकल व्यापारी संघ के अभय रूनवाल, संजय कांठी, प्रेमप्रकाश कोठारी, अमित जैन, रितेश कोठारी, विपुल कटारिया, जितेन्द्र कोठारी, इंदरमल संघवी, प्रदीप सोनी, राजेश मेहता, राजाराम कटारा उपस्थित थे।