संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

संविदा स्वास्थ कर्मी जो कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संपूर्ण प्रदेश में हड़ताल पर है इसी कड़ी में आम्बुआ खण्ड चिकित्सालय आम्बुआ में कार्य क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी भी  विगत 3 दिनों से सूचना देकर हड़ताल पर है। जिस कारण स्वास्थ सेवाओं को सुचारू रूप से चलाए रखने हेतु नियमित चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला हुआ है ग्रामीण क्षेत्र की सेवाओं पर इसका असर पड़ रहा है।

ब्लॉक मेडिकल अधिकारी आम्बुआ डॉ. गीत वर्मा ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि आम्बुआ खंड  चिकित्सा क्षेत्र में लगभग 60 संविदा  कर्मचारी कार्यरत है जो कि ज्ञापन के माध्यम से सूचना देकर विगत 3 दिनों से हड़ताल पर है। संविदा कर्मी प्रदेश सरकार के कैबिनेट स्तर पर 5 जून 2018 को पारित आदेश को लागू करने कर्मचारियों को नियमित करने, कोरोना काल में कार्य कर चुके संविदा कर्मचारी जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है जो पुनः नौकरी मैं लेने आदि  को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। स्वास्थ सेवाएं बाधित ना हो इसलिए नियमित चिकित्सक एवं कर्मचारियों को सतत  ड्यूटी देने हेतु लगाया गया है जो कि अपनी सेवाएं देकर बीमारों का इलाज कर रहे हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ सेवाएं प्रभावित हो रही है। जिनमें टीकाकरण आदि सम्मिलित है हड़ताल कितने दिनों तक चलेगी। यह शासन के द्वारा लिए जाने वाले निर्णय पर निर्भर रहेगा करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.