कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं ने ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की

0

अलीराजपुर | जिले के विकासखंड उदयगढ़ कन्या छात्रावास की छात्राओं ने शनिवार को अलीराजपुर पहुंचकर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल से चर्चाकर अपने साथ हुए अन्याय व ज्यादती की पीड़ा सुनाई | पटेल ने उनकी पीड़ा सुनने के बाद अजाक्स पुलिस थाने पर कन्या छात्रावास की छात्राओं ने एक ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य और हॉस्टल अधीक्षका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की |  साथ ही पटेल ने सहायक आयुक्त डामोर से चर्चाकर संबंधित प्राचार्य एवं हॉस्टल अधीक्षका को हटाने की मांग कर एक आवेदन सौंपा | इस अवसर पर जयस के प्रमुख अरविंद कनेश एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित थे |

कार्रवाई नहीं होने पर किया जाएगा आंदोलन

कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन मंचों से प्रदेश की भांजीयों को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं |लेकिन अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिले में मामा की भांजीयों का बुरा हाल है | जिले में प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं है | अधिकारी कर्मचारी अपनी मस्ती में मस्त होकर तानाशाही चला रहे हैं | पटेल ने बताया कि उदयगढ़ कन्या छात्रावास की छात्राओं के साथ प्राचार्य एवं अधीक्षका द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज कर उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है | इतना ही नहीं प्राचार्य ने करीब 20 छात्राओं को छात्रावास से बाहर कर दिया है |

प्रदेश की सरकार शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है आदिवासी जिले में अध्ययनरत छात्राओं को छात्रावास से बाहर निकाल कर उनका भविष्य खराब कर रही है | पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर उक्त छात्राएं अपनी पीड़ा सुनाने के लिए आई तो उन्हें एसडीएम गामड़ मेडम ने अपशब्द कहते हुवे भगा दिया | जिले में इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद भी जिला प्रशासन की और से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की | पटेल ने बताया की आगामी 20 दिसंबर को कन्या छात्रावास की छात्राओं को भोपाल ले जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलाया जाएगा | उन्होंने चेतावनी देते हुवे कहा की प्रशासन ने आगामी दिनों मे कोई ठोस कार्यवाही नहीं को तो सम्पूर्ण आदिवासी समाज एकजुट होकर जिलेभर मे आंदोलन करेगा | वही जयस प्रमुख अरविंद कनेश ने उक्त घटना की घोर निदा करते हुवे कहा की हमारी बहन और बेटियों के साथ अन्याय, अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा | जरूरत पड़ने पर उनके हित को लेकर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा |

क्या है ज्ञापन में

छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक एवं सहायक आयुक्त के नाम सोपे गए ज्ञापन में बताया कि हम सभी लडकीया कन्या षिक्षा परिसर में रहकर कन्या स्कुल उदयगढ में पढाई कर रहे है। लालबहादुर सिंह हमारे प्राचार्य है तथा सीमा बामनिया हमारे छात्रावास की अधिक्षिका है।  हमारे स्कुल में जब भी कोई अधिकारी निरीक्षण के लिये जाता है तब प्राचार्य का व्यवहार हमारे साथ अत्यन्त अभद्रता पूर्ण रहता है व प्राचार्य द्वारा हमें मादरचैद, बहनचैद की गालीया दी जाती है, प्राचार्य हमे धमकाता है कि यदि बाहर से कोई अधिकारी निरीक्षण करने के लिये आता है तो उसके सामने हमारी कोई षिकायत मत करना नही तो मैं तुम्हारा भविष्य बिगाड दूगां तुम्हे स्कुल से निकाय दुगां। प्राचार्य हमे छोटी-छोटी बातों पर धमकाता है और एसएलसी निकाल देने के लिये कहता रहता है विरोध करने पर हमें भिलडियां व आवारा कहकर अपमानित करता है। छात्रावास अधिक्षिका का व्यवहार भी हमारे प्रति अभद्रतापूर्ण रहता है। हमें समय पर भोजन व नाष्ता नही दिया जाता है हमे बदचलन व बदतमीज बोल कर अपमानित करती है यदि हमें बाथरूम जाना होता है, तो अधिक्षिका कहती है कि सामने कएक बाल्टी बांध लों उसी मे पैषाब कर लेना और बची हुई पैषाब से नहा भी लेना। हम सीमा बामनिया का विरोध करते है तो सीमा हम बच्चीयों को गाबण, (गर्भवती) डगरी, ढोर गांव की आवारा व 2 नम्बर की लडकीया कहकर अपमानीत किया जाता है हम बच्चीयों को स्कालरषिप भी नही मिल रही है। हमारे चद्दर आदि के पैसे भी सीमा अलावा हम बच्चों से ले लेती है । सीमा अलावा द्वारा हमसे छात्रावास का कार्य भी कराया जाता है व सब्जी भाजी का कार्य व झाडू पौंछा भी हम से ही करवाती है। हमने प्राचार्य व अधिक्षिका की षिकायत जिलाधिष महोदय को की थी, तब अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी गामड द्वारा भी हमें बच्चलन व आवारा कहकर जिला मुख्यालय से वापिस भगा दिया गया था।  प्राचार्य लालबहादुर सिंह ने हमें गालिया दी है भिलडीया कहकर हमें जाती सूचक शब्दों से हमें अपमानित किया है, हमें स्कुल से निकाल देने के लिये धमकाया है। छात्रावास अधिक्षिका ने हमें बच्चलन व आवारा और 25 नम्बर की लडकियां कहकर अपमानित किया है। उपरोक्त दोनो के ही कृत्य अपराधिक प्रक्रति के है इस कारण से इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दांडिक कार्यवाही भी किये जाने का निवेदन है।  पूर्व में प्राचार्य एवं स्कुल अधिक्षिका ने हम बच्चियों तथा हमारे अभिभावकों पर दबाव बनाकर हमसे आगे कोई भी कार्यवाही नही किये जाने व स्वैच्छा से स्कूल छोड़ देने के लिये लिखवाकर रख लिया है। जो पुर्णतया दबाव में की गई कार्यवाही है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि प्राचार्य लाल बहादूरसिंह एवं छात्रावास अधिक्षिका सीमा अलावा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही करने की कृपा करें। इस अवसर पर छात्रा कु. ममता पुत्री दुलेसिंह, कु  मनीषा पुत्र गोवन्द, षिवानी पिता दुलेसिंह, कु.लीला पिता केसरसिंह, कु. तनुषा पिता गणपत, कु. भुमिका पिता राजदीप, दिपीका पिता आलमसिंह, कु. दिपीका पिता छगनसिंह, कु.रमीला पिता शेरू, कु.भावना पिता प्रेमसिंह, कु.रूपाली पिता राकेष,  कु. षिवानी पिता मगनसिंह, कु. पायल पिता राकेष,  पुजा पिता जेनु सभी उदयगढ़ निवासी एवं उनके परिजन मौजूद थे | छात्राओं ने ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं ग्रहमंत्री को भी भेजी है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.