अलीराजपुर | जिले के विकासखंड उदयगढ़ कन्या छात्रावास की छात्राओं ने शनिवार को अलीराजपुर पहुंचकर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल से चर्चाकर अपने साथ हुए अन्याय व ज्यादती की पीड़ा सुनाई | पटेल ने उनकी पीड़ा सुनने के बाद अजाक्स पुलिस थाने पर कन्या छात्रावास की छात्राओं ने एक ज्ञापन सौंपकर प्राचार्य और हॉस्टल अधीक्षका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की | साथ ही पटेल ने सहायक आयुक्त डामोर से चर्चाकर संबंधित प्राचार्य एवं हॉस्टल अधीक्षका को हटाने की मांग कर एक आवेदन सौंपा | इस अवसर पर जयस के प्रमुख अरविंद कनेश एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित थे |
कार्रवाई नहीं होने पर किया जाएगा आंदोलन
कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए दिन मंचों से प्रदेश की भांजीयों को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं |लेकिन अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिले में मामा की भांजीयों का बुरा हाल है | जिले में प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं है | अधिकारी कर्मचारी अपनी मस्ती में मस्त होकर तानाशाही चला रहे हैं | पटेल ने बताया कि उदयगढ़ कन्या छात्रावास की छात्राओं के साथ प्राचार्य एवं अधीक्षका द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज कर उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है | इतना ही नहीं प्राचार्य ने करीब 20 छात्राओं को छात्रावास से बाहर कर दिया है |
