सात दिन में मिलने लगेगा हर घर फिल्टर पानी

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
2 रायपुरिया वासियों को गरमी के दिनों में पेयजल के लिए कठिनाइयां आती थी परन्तु अब रायपुरिया की जनता को नलों में माही का फिल्टर पानी मिलने लगेगा। गत दिनों दिनों माही फ्लोराइड परियोजना की पाइप लाइन बिछाने के रायपुरिया सरंपच सुखराम मेड़ा, उपसरपंच महेन्द्र लाला ने इसका भूमिपूजन किया था, पाइप लाइन बिछाने का कार्य अब लगभग पूर्ण हो चुका हैं और इस सप्ताह माही की फ्लोराइड परियोजना वाली पानी की पाइप लाइन को रायपुरिया हाट बाजार स्थित पानी की टंकी से सीधे जोड़ दिया जाएगा इसके बाद ग्राम पंचायत माही का फ्लिटर पानी सप्लाई करना शुरू करेगी।
होती थी परेशानी-
वर्तमान में बनी स्थित पंपावती जलाशय के समीप कुएं से पाइप लाइन के जरिए पानी को रायपुरिया के झाबुआ रोड स्थित सार्वजनिक कुएं तक लाया जाता आ रहा है जिसमे इतनी लंबी पाइप लाइन होने से कई तरह की परेशानियां आती थी बहुेत सी बार तो इस पाइप लाइन को अज्ञात लोगों ने नुकसान भी पहुंचाया था जिससे नगर की पेयजल सप्लाइ व्यवस्था प्रभावित हुई थी परन्तु अब फलोराइड परियोजना के शुरू होते ही इन तमाम समस्याओं से ग्राम पंचायत को मुक्ति मिल जाएगी ।
पाइप लाइन डालने के लिए खोद दी सड़क
माही फ्लोराइड परियोजना के तहत रायपुरिया से ग्राम जामली तक पीने के पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है। ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछानेके लिए रायपुरिया के झाबुआ तिराहे पर मुख्य मार्र्ग की सड़क को खोद दिया गया है, जिससे सड़क पर गड््ढा बन गया है और वाहनों के आवागमन से ये गड्ढ़ा बढ़ता चला जा रहा है। सड़क को खोदकर पाइप लाइन बिछाने की अनुमति ली गई या नहीं यह जांच का विषय है परन्तु सड़क को खोदकर पाइप लाइन डालने के बाद इसे दुरुस्त करवाने की सुध किसी ने नहीं ली है।
जिम्मेदार बोल-
रायपुरिया में माही फ्लोराइड परियोजना में पाइप लाइन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है कुछ छोटे काम बाकी है, जो एक दो दिन में पूर्ण कर लिए जांएगे। सात दिन में रायपुरिया की पानी की टंकी को माही की पाइप लाइन से जोड़ दिया जाएगा और सड़क को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, जहां तक सडक खोदी गई है। उस जगह को जल्द दुरुस्त करवा देंगे।
– डीके जैन इंजीनियर पीएचई विभाग झाबुआ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.