जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय को द्वितीय स्थान मिला

0

आरिफ हुसैन

चंद्रशेखर आजाद नगर|  जादू-जादू नहीं विज्ञान हैं | जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय चंद्र शेखर आजाद नगर के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया| प्रतियोगिता में विज्ञान क्विज के साथ विज्ञान नाटिका का भी आयोजन किया गया था|जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यंत कम समय में प्रतियोगिता की तैयारी कर  प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया|

प्रतियोगिता में जिला कलेक्टर राघवेंद्रसिंह तोमर,डिप्टी कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारी सुश्री जानकी यादव,एसी ट्रायबल जे एस डामोर,डाइट प्राचार्य रूपसिंह बामनिया द्वारा मौके पर सफल विद्यार्थियों को आकर्षक ट्रॉफी,प्रमाण पत्र एवं विज्ञान पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया| प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्तर पर भी विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया|विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, लेखापाल रेशम कनेश, वरिष्ठ शिक्षक आनंद ताहेड़, शाहिद मोहम्मद शेख, रमेश डावर ,मुकेश मंडलोई,रतनसिंह रावत, हेमेंद्र गुप्ता,मनोज सोनी,आशीष सोनी, राजकुमार मारू,शेखरसिंह कुशवाह, शिक्षिका रंजना भाबर,सेवंता कनेश,शिवांगिनी गौड़,चंद्रकांता निंगवाल,राधेश्याम बिरला, चेतन चौहान अतिथि शिक्षक राजू भिंडे,शेहनाज शेख,प्रिती मोढिया,स्वाति त्रिवेदी एवं शिक्षक लक्ष्मणसिंह चंगोड़ ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रा मीनाक्षी चौहान,नंदनी पांचाल छात्र कर्तव्य  सिंगनाथ,अंकित परमार,रौनक चौहान को बधाई देते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कामना की|

Leave A Reply

Your email address will not be published.