कृषि विभाग और सप्लायरो की साठगांठ से किसानों को दी जाने वाले कृषि उपकरण में भारी भ्रष्टाचार-कांग्रेस नेता पटेल

0

आलीराजपुर। जिले मे आदिवासी उपयोजना विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत कृषि विभाग द्धारा किसान हितग्राहियो को मोटर व कृषि उपकरण वितरण किए जा रहे है। उक्त योजना मे कृषि विभाग अधिकारीयों और संबंधित सप्लायर की साठगांठ एवं मिलीभगत से जिलेभर मे भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल किसानो को साथ लेकर आगामी 20 दिसंबर को भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कृषि उपकरण सापेंगे। मंडल श्री नाथ से मांग करेंगे की उनके नेतृत्व मे विधायकों की मौजूदगी मे मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को विधानसभा सत्र के दौरान भ्रष्टाचार रुपी कृषि उपकरण भेंट किए जाए। उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी पुर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने जिले के चंद्रषेखर आजाद नगर अंतर्गत गेरुघाटी पंचायत के ग्राम मालवेली के भ्रमण के दौरान किसानो से चर्चा करते हुए कही। 

जिला प्रषासन मोन,अधिकारी भ्रष्टाचार मे लिप्त 

श्री पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि कृषि विभाग द्धारा आदिवासी उपयोजना विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत जिले के हितग्राहियो को मोटर व कृषि उपकरण वितरण किए जा रहे है। जिसमे जिले के प्रत्येक विकासखंड मे करोडो रुपए के मोटर व कृषि उपकरण दिए जा रहे है। श्री पटेल ने बताया कि भ्रमण के दौरान कई हितग्राहियो ने चर्चा के दौरान उन्हे बताया कि किसानो को दी जाने वाली मोटर व कृषि उपकरण घटिया किस्म की दी जा रही है। जिसका बाजार मुल्य दस से बारह हजार के करीब हे, जबकि कृषि विभाग के अधिकारी संबधित सप्लायर से साठगांठ कर हितग्राहियो को तीस हजार रुपए मे दी जा रही है। पटेल को किसानो ने बताया कि अधिकारी संबधित सप्लायर के यहा से मोटर व कृषि उपकरण क्रय करने के लिए दबाव बनाते है। कृषि विभाग अधिकारी ओर कतिपय सप्लायर के साथ मिलकर आदिवासी किसानो के साथ सरेआम लुट खसोट मचा रहे है। श्री पटेल ने कलेक्टर से आदिवासी उपयोजना विशेष केंद्रीय सहायता मद योजना मे किसानो के साथ जिले मे हुए भ्रष्टाचार के जांच की मांग की है। संबधितो के खिलाफ कार्रवाई नही होने पर कांग्रेस सडको पर उतरकर आंदोलन भी करेंगी। 

मुख्यमंत्री अलीराजपुर जिले का दौरा करे 

श्री पटेल ने बताया कि इन दिनो अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिले मे लुट सके तो लुट लो कि तर्ज पर अधिकारियो द्धारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पुरा जिला भ्रष्टाचार की गिरफ्त मे है, अधिकारी-कर्मचारी अपनी मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार रुपी गंगा मे डुबकिया लगा रहे है। इन भ्रष्टाचारियो पर किसी की लगाम नही है, ना ही किसी का खौफ है। चाहे मामला शिक्षा के क्षैत्र का हो या फिर स्वास्थ्य का, नल-जल योजना, कृषि योजनाओ का मामला हो, सब जगहो पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। इतना सब होने के बाद भी जिला प्रषासन आंखे मुंदकर मौन बैठा हुआ हे। पटेल ने बताया कि प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चोहान किसानो व आमजनो के हित को लेकर नित नए दावे-प्रतिदावे कर झुठी वाहवाही लुटने मे लगे हुए हे। साथ ही इन दिनो मुख्यमंत्री मप्र दौरे के दोरान कार्यक्रम के मंचो से अधिकरियो को निलंबित कर रहे है। परंतु आदिवासी इस बाहुल्य जिले मे मुख्यमंत्री के दावे खोखले होते नजर आ रहे है। जिले के अधिकारी मुख्यमंत्री की मंशाओ पर पानी फेरते हुए अपनी मनमानी करते हुए हर योजनाओ मे भारी भष्ट्राचार करने मे लगे हुए है। श्री पटेल ने कहा कि मे प्रदेष के मुख्यमंत्री चोहान से मांग करता हुं कि वह अलीराजपुर जिले का एक दौरा करे, जिसमे उनको पता चले कि धरातल पर योजनाओ का कितना लाभ हितग्राहियो व आमजनो को मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.