विवाद निवारण समिति ने पेसा एक्ट के तहत किया निराकरण झकनावदा

0

झकनावदा। 16 दिसंबर को रायपुरिया थाना की चौकी झकनावदा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमलिया में विवाद निवारण समिति ने ग्राम सभा में पेसा एक्ट के तहत विवाद का निराकरण किया।

ग्राम सभा अध्यक्ष जितेंद्र परमार एवं सदस्यों के समक्ष ग्राम सेमलिया की रहने वाली राजू बाई पति उकांर डामर तथा आत्माराम पिता दयाराम निनामा जो आपस में मामी भांजा है जिनका दिनांक 7 दिसंबर 2022 को बच्चों के खेलने की बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। जिसका प्रकरण ग्राम सभा में रखा गया। जिसका विवाद निवारण समिति ने पेसा एक्ट के तहत निराकरण किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी गोवर्धन सिंह मावी, सचिव दलसिंह मेड़ा सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सरपंच ग्राम पंचायत पंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.