हैंडपंप जमीन में धंस जाने से परेशानी, मोटर डाली पर बिजली नहीं होने पर पानी कैसे मिले

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ हाई सेकेंडरी स्कूल में वर्षों पुराना हैंडपंप मैदान में टाइल्स लगाने के कारण ऊंचाई कम होने से जमीन में धंसा नजर आ रहा है संस्था द्वारा मोटर डाली गई मगर बिजली नहीं रहने पर पानी कैसे निकाला जाए?

हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार शिक्षण संस्था में वर्षों पुराना हैंडपंप है विगत डेढ़ वर्ष पूर्व में र्पेवर्स (टाइल्स) लगाने का कार्य किया गया जिसके भराव के कारण हैंडपंप की ऊंचाई इतनी कम हो गई कि उसका न तो हत्था (हैंडल) चलाया जा सकता है और ना ही आगे से पानी भरा जा सकता है अगला भाग जमीन के इतनी समीप हो गया है कि बाल्टी तो ठीक प्लेट भी नहीं लगाई जा सकती संस्था में कुछ महीने पूर्व हैंडवाश तथा पेयजल हेतु स्टैंड बनाए गए तथा ठेकेदार द्वारा इसी हैंडपंप में मोटर डाल दी गई जो कि चली नहीं तब संस्था द्वारा संस्था की एक मोटर डाली गई जिससे जल प्रदाय हो रहा है परंतु बिजली नहीं होने की स्थिति में हैंडपंप चला कर पानी निकालने में परेशानी होती है पालक शिक्षक संघ की पी.एच.ई विभाग से मांग है कि हैंडपंप पर ऊपरी हिस्से में एक अन्य पाइप लगाकर ऊंचा कर दिया जाए ताकि मोटर तथा हैंडपंप दोनों का उपयोग हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.