जयस की चेतावनी के बाद बैतूल-अहमदाबाद का रुका हुआ काम फिर शुरू हुआ

0

झाबुआ। बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर फुलमाल में बंद पड़ा काम दोबारा चालू हो गया है। इसे लेकर पिछले दिनों जयस ने प्रशासन को काम रुके होने के कारण आ रही परेशानियों से अवगत कराया था। 

जयस झाबुआ टीम ने 12 दिसंबर को बताया था कि फुलमाल में रुके हुए रोड निर्माण के कारण आए दिन जाम लग रहा है। एक्सीडेंट हो रहे हैं। इसके अलावा धूल उड़ने के कारण फसल भी बर्बाद हो रही है। धूल के कारण आदिवासी किसान भाइयों का पूरी पूरी फसल नष्ट हो रही थी। फुलमाल में निवास आदिवासी की दुकानों पर धूल उड़ने से बीमारी हो रहे थे। समाज की पीड़ा को देखकर रोड निर्माण चालू कराने की मांग की थी। जयस जिला अध्यक्ष विजय डामोर की अध्यक्षता में जिला प्रशासन चेतावनी दी थी कि 18 दिसंबर तक चालू नहीं करते हैं तो 19 दिसंबर को चक्का जाम किया जाएगा। 3.50 करोड़ का प्रोजेक्ट प्राइवेट कंपनी को दिया था। 16 किलोमीटर 3 महीने पहले काम बंद करके ठेकेदार चला गया था। जिला प्रशासन ने उसे बुलाकर चालू करवा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.