थांदला। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने मंदसौर आयोजित क्रायक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 400 करोड़ की राशि का वितरण, 1925 करोड़ की लागत के 50 हजार आवासों का गृहप्रवेश व 1963 करोड़ की लागत से 51 हजार नवीन आवासों का भूमिपूजन किया। वही स्वनिधि योजना के प्रथम चरण के 1 लाख 50 हजार हितग्राहियों को 150 करोड़, द्वितीय चरण के 1 लाख हितग्राहियों को 200 करोड़ व तृतीय चरण के 2371 हितग्राहियों को 50 हजार प्रति हितग्राही वितरित किया।
