खबर लगने के बाद हकरत में आए जिम्मेदार, कचरा लेने घर-घर पहुंचने लगा एक माह से खराब पड़ा कचरा वाहन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

करीब एक माह से घरों घर कचरा कलेक्शन के लिए वाहन नहीं आ रहा था। इस कारण लोग जगह-जगह कचरा फेंकने लगे थे। गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे थे। इस समस्या को झाबुआ-आलीराजपुर लाइव ने प्रमुखता से उठाया। इसके बाद जिम्मेदार हरकत में आए और कचरा वाहन फिर से घरों घर कचरा कलेक्शन करने आने लगा। 

दरअसल, ग्राम पंचायत के सचिव की मनमानी के चलते कचरा वाहन बंद था। सचिव ने कहा था वाहन खराब पड़ा है। जब खबर लगी तो वाहन भी ठीक हो गया और घरों घर कचरा लेने भी पहुंचने लगा है। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, जनपद के कर्मचारी सभी गांव में सफाई कराते हुए दिखाई दिए। खबर लगने के कुछ ही घंटों में 1 माह से बंद कचरा वाहन भी सड़कों पर दौड़ते हुए गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल की धुन सुनाई देने लगी। इतना ही नहीं कई दिनों से पंचायत में रखे हुए डस्टबिन ठेला गाड़ी आदि निकालकर सफाई कर्मियों को देते हुए नजर आए। पूरे गांव में अलीराजपुर लाइव की खबर का असर देखने को मिला। ग्रामीणों ने अलीराजपुर लाइव का आभार माना। इसके पूर्व अभी कई माह से सड़कों पर बह रहा पानी स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो से बनाई गई टंकी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया था। जिससे राहगीरों को व आसपास के रहने वालों को गंदगी से राहत मिली थी वहीं सकरी समर सिंह मौर्य ने भी आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.