रोग निदान शिविर में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी में आयुष अधिकारी डॉ. प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय खरडू में पदस्थ डॉ. पार्वती रावत द्वारा खरडू बड़ी की जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रावास के बच्चों का स्वास्थ्य चेक कर उनको आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया।

शिविर में जनजाति सीनियर बालक छात्रावास के कुल 43 बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरित कर आयुष क्योर ऐप, मौसमी बीमारियों की जानकारी एवं संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी देकर धूम्रपान तम्बाकू आदि का सेवन ना करने को प्रेरित किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष विभाग से आयुर्वेद औषधालय से डॉ. पार्वती रावत, डॉ. नवलसिंह बामनिया, छात्रावास अधीक्षक पारसिंग पचाया, अमरसिंग गुर्जर, लक्ष्मण सिंह आदि का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.