बाहरी राज्यों की पुलिस की इलाके में आमद से स्वर्णकार समाज में आक्रोश , आपराधिक षड्यंत्र का आरोप

0

हर्षवर्धन सिंह परिहार @ रानापुर

दक्षिण भारत के कुछ राज्यों की पुलिस द्वारा कथित रूप से दाहोद पुलिस के सहयोग से झाबुआ जिले के निर्दोष स्वर्णकार कारोबारियो को फंसाने या उनसे अवैध वसूली के प्रयास करने का मामला अब हालिया घटनाक्रम के बाद तुल पकड़ रहा है .. इस संबंध में अपने जिलाध्यक्ष मनोहर सोनी के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज ने ज्ञापन जिले के प्रभारी मंत्री ओर एसपी को देकर इस तरह के आपराधिक षड्यंत्रों से समाज के कारोबारियो को संरक्षण की मांग की है .. ज्ञापन देने में झाबुआ , राणापुर , पारा , कल्याणपुरा , थांदला , पेटलावद, काकनवानी आदि जगहों का समाज उपलब्ध रहा ..

जिलाध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

इस संबंध में जिलाध्यक्ष मनोहर सोनी ने झाबुआ Live को दिये अपने बयान में आंध्रप्रदेश पुलिस पर षड्यंत्र पूर्वक आपराधिक वसुली के लिए राणापुर के कारोबारियों को प्रताड़ित करने ओर वसुली के प्रयास करने .. वसुली में असफल होने पर झुठे केस में फंसाने या फंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए .. सोनी ने कहा कि विगत एक पखवाड़े में भी ऐसे ही प्रयास आंध्र प्रदेश पुलिस ने किये है जिस पर हमने सबुत इकट्ठे कर पुलिस अधीक्षक महोदय ओर प्रभारी मंत्री महोदय को ज्ञापन भी दिया है ।

इनका कहना – हमें स्वर्णकार समाज की ओर से ज्ञापन मिला है ओर हमने अब यह सुनिश्चित किया है कि आंध्र या बाहरी राज्यों की पुलिस अगर वैधानिक तरीके से आयेगी तो हमारे पुलिस थानों पर हमारी पुलिस की मौजूदगी में ही पुछताछ या वैधानिक हिरासत की कारवाई होगी ..सभी थाना‌ प्रभारियों को निर्देश दिए गये है

अगम जैन – एसपी झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.