आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्यों ने क्रांतिकारी टंट्या भील की शहादत को याद किया

0

आलीराजपुर। ब्रिटिश शासन के विरिद्ध सशस्त्र संघर्ष करने वाले अदम्य साहस,असाधारण कौशल के प्रतीक, वीर योद्धा, गरीबो के मसीहा, भारत के रॉबिनहुड, देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी,अमर वीर,महानायक शिरोमणि शहीद टंट्या भील के शहादत दिवस पर आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्यों ने स्थानीय टंट्या भील चौराहा पहुच कर आदिवासी समाज,संस्कृति,परम्परागत रीति रिवाज अनुसार भोग, पूजा, द्वीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

स्थानीय टंट्या भील गाता स्थल पर सुबह से ही आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि,सामाजिक   कार्यक्रता, आदिवासी समाज के   वरिष्ठजन,जनप्रतिनिधि, समाज सेवक अधिकारी-कर्मचारी, छात्र, युवा, महिलाये आदि दिन भर दर्शन के लिए आते-जाते रहें,ओर दर्शन कर लाभ लेते रहें। साथ ही आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने इंदौर में प्रदेश सरकार के द्वारा टंट्या भील की मूर्ति स्थापना करने एवं भवरकुआ चौराहे का नामकरण टंट्या भील चौराहा किये जाने से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.