वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम वाणी का निधन, पुत्र ने दी मुखाग्नि

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं  लंबे समय तक नईदुनिया प्रतिनिधि रहे पत्रकार राधेश्याम वाणी का हॄदायाघात से आकस्मिक निधन हो गया| जिनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम चंद्रशेखर आजाद नगर में किया गया| वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम वाणी पत्रकार विशाल वाणी के पिता थे|

पत्रकार राधेश्याम वाणी की अंत्येष्टी के दौरान आयोजित श्रृद्धाजंलि सभा में सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने कहा कि नगर के वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम वाणी सरल,सहज व सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे |उनका आकस्मिक निधन न केवल वाणी परिवार की अपितु नगर की पत्रकारिता व समाज के लिये भी अपूरणीय क्षति हैं| इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर,मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष  व विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र डावर,पत्रकार संघ अध्यक्ष यशवंत जैन,नितिन शाह,वाणी समाज की ओर से जोबट से हरिओम एवं गायत्री परिवार जोबट की ओर से परिवाजक वर्माजी द्वारा श्रृद्धाजंलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की| अंतिम संस्कार गायत्री परिवार के परिवाजक वर्मा द्वारा वेद मंत्रों से सम्पन्न करवाया| मुखाग्नि राधेश्याम वाणी के बेटे विशाल वाणी ने दी। इस अवसर पर नगर सहित आलीराजपूर,नानपूर,जोबट व आसपास क्षेत्रों से बडी़ संख्या में समाजजन व परिजनों उपस्थित रहे|

चंद्रशेखर आजाद नगर के के पत्रकारों ने व्यक्त की शोक संवेदना 

वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम वाणी के आकस्मिक निधन पर सचिन पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र जैन,राजेश जैन,आनंद शाह,यशवंत जैन,कुलदीप सिंह ठाकुर, दिलीप वाणी,राकेश शर्मा,फिरोज खांन,उमेश साहू,मनीष शुक्ला,नितिन शाह, आरिफ खान,दिलीपसिंह भूरिया,जितेन्द्र यादव,ऊजेफा असद,धर्मेन्द्र जायसवाल सहित क्षेत्र के पत्रकारों एवं संवाद मित्र हेमेन्द्र गुप्ता श्रृद्धाजंलि अर्पित की गई तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की|

Leave A Reply

Your email address will not be published.