भगोर। भगवा क्रिकेट क्लब गोपालपुरा के छठवें क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। विगत 26 तारीख से टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गोपालपुरा के वसुनिया फलिए के मैदान में किया जा रहा था। जिसमें आसपास के ग्रामों की विभिन्न टीमों ने अपनी हिस्सेदारी की और खेल प्रतिभा दिखाई ।
इसमें प्रथम इनाम भानु भूरिया भाजपा जिला अध्यक्ष की ओर से 11111 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5551 रुपए लवनीश वसुनिया सरपंच गोपालपुरा की तरफ से रखा गया था। फाइनल मैच में मेघनगर राइडर्स और भगवा क्रिकेट क्लब की भिड़ंत हुई, जिसमें पहले खेलते हुए मेघनगर राइडर्स ने 8 ओवर में 60 रन बनाए। जिसके जवाब में भगवा क्रिकेट क्लब गोपालपुरा 57 रन ही बना पाया और जीत से महज 4 रन दूर रह गए। मेघनगर राइडर्स को जीत नसीब हुई। सभी विजेताओं को इनामी राशि आमंत्रित मुख्य अतिथि अतिथि , भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भुरिया, HYJS प्रदेश संरक्षक लक्ष्मण बारिया, गोपालपुरा सरपंच लवनीश वसुनिया, भारतीय जनता पार्टी कल्याणपुरा के पूर्व महामंत्री अर्जुन नायक संस्कृति युवा मंडल समिति अध्यक्ष राजेश बैरागी, पत्रकार ओमप्रका आदि के हाथो से प्रदान की गई । सभी अतिथियों का स्वागत ,सत्कार गोपालपुरा के ग्रामीणों फुलमालाओ द्वारा किया गया।
