विधायक ने विद्युत डीपी का किया लोकार्पण किया, वोल्टेज समस्या होगी दूर

0

आलीराजपुर। क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को विधायक निधी से विधानसभा क्षैत्र के सोंड़वा विकासखंड के ग्राम लोढनी स्कुल फलिया 05.13 लाख एवं खोड़ जामली सती फलिया 5.54 लाख की लागत से विद्युत डीपीयों का लोकार्पण किया | इस दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों से फीता कटवाकर डीपी का शुभारंम किया | ग्रामीणों ने विधायक पटेल का स्वागत कर विद्युत डीपीयों की सौगात देने पर ख़ुशी जाहिर कर आभार माना | 

ग्रामिणो का किया सम्मान

इस अवसर पर विधायक पटेल ने बुजुर्ग ग्रामीणों का शाल-श्रीफल मालाओ से सम्मान भी किया | विधायक पटेल द्वारा बुजुर्गों को मिठाई खिलाकर विद्युत डीपी लगने पर बधाईया भी दी। ग्रामो मे विद्युत डीपी के लोकार्पण होने से ग्रामिणो मे हर्ष की लहर देखने को मिली | लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षैत्र मे विकास के हरसम्भव प्रयास किए जा रहे है | जिन ग्रामो मे विद्युत की डीपीया नहीं है, वहा पर भी शीघ्र ही डीपीया स्थापित की जाएगी | ग्रामो मे पेयजल को लेकर हेडपम्प खनन और पानी के टेंकर प्रदान किए जाएंगे | विधायक पटेल ने कहा की वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत होकर प्रतिबद्ध है | कार्यक्रम में कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने उपस्थितजनो से आह्वान किया की आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए नेता और कार्यकर्ता अभी से जुट जाए | आमजनता भाजपा के राज मे परेशान हो गईं है और आने वाले समय मे प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है | इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आईटी सेल मनीष चौहान, नवीन, लोढ़नी से बल्ला निंगवाल, सुरेश, सबरिया, डावर, चमन डावर, नायला, संताप, पुवासा से उदयसिंह कनेश, बिछोली से गिलदार सरपंच, सिसवालिया से सुरपाल, डकला नींगवाल, खोड़ जामली से प्रताप पटेल, बाथु, नेवला भगत, गुमान, इकराम, इकला, झीनला, सरदाम, वालसिंह  सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन मौजूद थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.