आलीराजपुर। क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को विधायक निधी से विधानसभा क्षैत्र के सोंड़वा विकासखंड के ग्राम लोढनी स्कुल फलिया 05.13 लाख एवं खोड़ जामली सती फलिया 5.54 लाख की लागत से विद्युत डीपीयों का लोकार्पण किया | इस दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों से फीता कटवाकर डीपी का शुभारंम किया | ग्रामीणों ने विधायक पटेल का स्वागत कर विद्युत डीपीयों की सौगात देने पर ख़ुशी जाहिर कर आभार माना |
