पुलिस ने पकड़ी 3 लाख 55 हजार रुपए की अवैध शराब

0

मेघनगर @लोहित झामर

अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने विश्वसनीय मुखबीर तंत्र को ओर अधिक मजबूत करने व गश्त एवं पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही जगह बदल-बदल कर गश्त करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे है। जिसके फलस्वरूप जिले में अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी है।

इसी अनुक्रम में दिनांक 28.11.2022 की सुबह को चौकी रंभापुर की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप लोडिंग बोलेरो वाहन में अवैध रूप से शराब भरकर मदरानी तरफ से मांडली सातसेरा होते हुए गुजरात तरफ जाने की सूचना मिली। जिस पर चौकी रंभापुर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम गुवाली सातसेरा तिराहे पर छिपकर नाकाबंदी की। छोड़ी देर बाद एक पिकअप वाहन मांडली रामपुरा तरुफ से आता दिखा। जिसे घेराबंदी कर रोका, लेकिन वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग गया। पुलिस द्वारा वाहन हो चेक किया गया तो उसमें कुल 852.96 बल्क लीटर अवैध शराब किमती 3,55,980/-रू. की पड़ी मिली। जिसे विधिवत जप्त कर किया गया। साथ ही पिकअप वाहन किमती 8 लाख रूपयें को भी जप्त किया गया। थाना मेघनगर में उक्त पिकअप वाहन चालक के विरूद्ध आबकारी एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

जप्त की गई सामग्री :-

01. कुल 852.96 बल्क लीटर अवैध शराब किमती 3,55,980/-रू.

02. लोडिंग बोलेरो पिकअप वाहन किमती 8 लाख रूपयेंकु ल किमती मश्रुका 11,55,980/-रू.

सराहनीय कार्य में योगदान :- 

उक्त सराहनीय कार्य में चौकी प्रभारी नवलसिंह, कार्य. सउनि. लालसिह चौधरी, कार्य. सउनि. मुकेश वर्मा, आऱ. 114 अर्जुन कटारा , सैनिक 13 शैलेन्द्र का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.