सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, वाहन चालक परेशान

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे का रिंग रोड कहे जाने वाला सड़क मार्ग कस्बे से जोबट तिराहे तक गड्ढों में तब्दील हो चुका है। स्थिति यह है कि वाहन चलाने में परेशानी हो रही है बार-बार समाचार प्रकाशन के बाद भी विभाग चुप्पी साधे बैठा है।

हमारे संवाददाता को हुसैन नजमी, मुस्तुफा भाई, राकेश राठौड़, मुकेश, रवि खंडेलवाल, मोहम्मदी भाई, कालू भारती राठौड़ आदि ने बताया कि आम्बुआ कस्बे में वर्षों पूर्व डामरी करण किया गया था जो कि अब सड़क से उखड़ रहा है तथा गड्ढे हो गए हैं ट्रक चालक अमजद खान, सिराज खान, हमीद खान, मजीद खान आदि का कहना है कि इस सड़क पर वाहन चलाने में परेशानी हो रही है गहरे गहरे गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं कुछ माह पूर्व नजमी कंप्यूटर के सामने की सड़क पर गड्ढे के कारण एक युवक जोकि मोटरसाइकिल के पीछे बैठा था गड्ढे के कारण उछलकर सड़क पर गिरा जिसे अस्पताल ले जाना पड़ा था मोटरसाइकिल चलाने वाले अधिक परेशान हो रहे हैं नागरिकों की मांग है कि अतिशीघ्र गड्ढे भरे जाकर कस्बे से जोबट तक की सड़क पर डामरीकरण कराया। डामरीकरण से पूर्व घरों के नल जिन टोंटी नहीं है तथा पाइप फूटे होने के कारण सड़क पर बहते पानी से सड़क खराब हो रही है को पंचायत द्वारा शख्ती के साथ बंद कराना जरूरी है नागरिकों को डमरीकरण की प्रतीक्षा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.