पढ़ाई की जगह स्कूल परिसर में बच्चों से बिनवाया जा रहा है गोबर, क्या ऐसे पूर्णतः साक्षर हो पायेगा जिला..??

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ Desk

यूं तो मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा के लिए नित नए कदम उठा रही है, लगातार नवाचार किए जा रहे हैं चाहे सीएम राइज़ स्कूल हो या रुक जाना नहीं अभियान, अ से अभियान हो या सब पढ़े – सब बढ़े का नारा – कोशिश यही है कि प्रदेश की साक्षरता दर बड़े एवं आदिवासी बाहुल्य जिलों में भी शिक्षा का स्तर सुधरे , मगर जब तक निचले स्तर पर पूरी तन्मयता से कार्य नहीं होगा तब तक झाबुआ जिले का शत प्रतिशत साक्षर होना स्वप्न मात्र ही है, ताजा मामला झाबुआ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय माधोपुरा का हे जहां पढ़ाई की जगह कुछ बच्चों से संस्था के प्रधान पाठक महेश जैन गोबर साफ करवाते नजर आ रहे हैं, जहां एक और लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा हो वहीं दूसरी ओर किसी शासकीय संस्था मैं विद्यार्थियों से प्रधान पाठक की मौजूदगी में गोबर साफ करवाना कितना सही है , यह वीडियो आज गुरुवार सुबह 11:30 का है, वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि प्रधान पाठक जैन खुद ही बच्चों से गोबर भी साफ करवा रहे हैं एवं उसके बाद परिसर में लगे हेडपंप से बच्चों के हाथ धुलवा रहे हैं, शायद जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे एवं इस तरह का बच्चों से व्यवहार पुनः ना हो इस हेतु कोई ठोस कदम उठाएंगे।

 

इस संबंध में जब हमने प्रधान पाठक महेश जैन से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि आज चपरासी छुट्टी पर है इसलिए बच्चों से सफाई करवा रहे हैं, किसी अतिरिक्त चपरासी की व्यवस्था ना होने से जब भी परिसर में गंदगी होती है तो हम बच्चों से ही सफाई करवाते हैं और ये कोई नई बात नहीं है।

आपके द्वारा बच्चों से परिसर में पढ़ाई के समय सफाई करवाने का मामला संज्ञान में आया है, मैं दिखवा लेता हूं।

भारत सिंह चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.