आजाद नगर थाना प्रभारी व नवागत चौकी प्रभारी ने ली ग्राम रक्षा समिति की बैठक

0

इरशाद खान, बरझर

आजाद नगर थाना प्रभारी आरएस जमरा और नवागत चौकी प्रभारी रविंद्र डांगी ने ‌बरझर ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सुरक्षा समिति सदस्य और ग्राम वासियों की बैठक ली बैठक में थाना प्रभारी जमरा ने गुजरात राज्य में विधानसभा चुनाव के चलते सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी।

साथ ही ग्राम वासियों को थाना प्रभारी ने बताया कि गुजरात में चुनाव के चलते गुजरात राज्य में जाने से पहले सावधानियां बरतें। शराब पीकर व शराब साथ लेकर ना जाए। हथियार, बंदूक, धारिया, तलवार ऐसी कोई भी चीज‌ साथ लेकर गुजरात में प्रवेश ना करें, जिससे आप मुसीबत में पड़ जाएं। गुजरात चुनाव के चलते बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा अगर आपके पास ऐसी कोई भी चीज बरामद होती है तो आपको वहां की पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और आप मुसीबत में पड़ सकते हो।

गुजरात में जाने से पहले सावधानियां बरतें अपने साथ गाड़ी के सभी दस्तावेज हेलमेट अगर साथ लेकर चले अगर फोर व्हीलर है तो सीट बेल्ट व गाड़ी के सभी कागजात साथ ले जाए। साथ ही थाना प्रभारी ने मोबाइल पर होने वाली ठगी के बारे में जानकारी दी। जमरा ने बताया कि आपके पास ऐसी कोई भी कम्पनी से काल आए ओर आपसे कहे कि आप की लॉटरी खुली है, लॉटरी में आपकी गाड़ी खुली है आप ईस अकाउंट में 10 से 20 हजार रुपए डाल दे। फोन आए तो आप उनके चंगुल में ना फंसे। अपना आधार नंबर अपना बैंक अकाउंट का नंबर उन्है ना दे नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हो।

बैठक में कहा सावधानी बरतें, ऐसी कोई भी जानकारी उससे शेयर ना करें नहीं तो आपके बैंक अकाउंट से आपके खाते से पैसे जा सकते हैं। वही ग्राम वासियों को चौकी प्रभारी ने रात्रि गश्त में पुलिस का सहयोग करने की बात कही। बैठक में ग्राम के वरिष्ठ जन सरपंच हेमसिंह बारिया इरशाद खान चंदूलाल साहू जोहर हुसैन अली हुसैन विक्रम साहू दया लाल पंचाल गोवर्धन राठौर मांगीलाल प्रजापत कांति मकवाना दिलीप मकवाना राम सिंह रावल करीम खान रमेश एजाज खान कपिल सोनी पप्पू खान बड़ी संख्या में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.