आलीराजपुर। भारतीय रिजर्व बैंक नई दिल्ली द्वारा निर्देशित राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान 2022 के तहत आयोजित किए जा रहे वित्तीय साक्षरता शिविरों की श्रंखला में आज दिनांक 22.11.2022 को शास.महाविद्यालय अलीराजपुर के आडोटोरियम में वित्तीय साक्षरता शिविर अपर कलेक्टर सी.एल.चनाप साहब के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया।
अग्रणी जिला प्रबंधक सौरभ जैन एवं वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता एसके जैन, बीओबी आर सेट्टी के श्री पाटीदार, जिला ब्यापार के सोलंकी, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी राजेश राठौड़, तथा पीएनबी के शाखा प्रबंधक साहू, केनरा बैंक, एसबीआई तथा अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक व महाविद्यालय के प्रोफेसरो, किसानों, एसएचजी की महिला सदस्यों, तथा विधार्थी यो ने सहभागिता की । कार्यक्रम में शाखाओ के स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। यहां उपस्थित ग्रामीण उपभोक्ताओं को अग्रणी जिला प्रबंधक सौरभ जैन ने बैंक खातों में जालसाजी द्वारा ऑनलाइन ठगी किए जाने के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि अपना खाता नंबर एवं किसी भी प्रकार का ओटीपी कभी भी किसी को भी नहीं बताया जाए उन्होंने सावधानी रखने हेतु समझाइश दी।
