हजरत नवगज वली (रेअ) को जुलूस निकालकर पेश किया संदल और चादर

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

हजरत नवगज वली (रेअ) का उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को संदल और चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने भाग लिया।

चादर जुलूस की शुरुआत रविवार को जोहर की नमाज के बाद जमा मस्जिद परिसर से हुई। आलीराजपुर के काजी सैयद अफजल दादा, सैयद हनीफ दादा, सैयद अल्ताफ बाबा, सैयद अशफाक बाबा, हाजी सजाउद्दीन (भरूच), सैयद कालू बाबा (माकनी), सैयद इरशाद बाबा (चंशेआ नगर), सैयद मोहसिन बाबा (आलीराजपुर), सैयद सलाउद्दीन बाबा (छोटा उदयपुर) सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। बैंडबाजे पर कलाम पेश किए जा रहे थे।

युवाओं का समूह साढ़े सात मीटर की चादर को उठाकर चल रहा था। हुसैनी मस्जिद होते हुए जुलूस मेन रोड से बंदीछोड़ दरगाह पहुंचा, यहां चादर पेश की। इसके बाद बस स्टैंड होते हुए शाम करीब साढ़े चार बजे सभी हजरत नवगज वली (रेअ) की मजार पर पहुंचे जहां पर चादर और संदल पेश किया गया। पश्चात लंगर हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने सहभागिता की।

उर्स कमेटी के सदर इशाक मोहम्मद मकरानी व अध्यक्ष डॉ. रियाज शेख ने बताया रविवार रात को कुआ चौक पर कव्वाली का कार्यक्रम रखा गया। 21 नवंबर को सुबह रंगे मेहफिल के साथ उर्स का समापन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.